अग्रसेन महासभा द्वारा 61 महिलाओं का निःशुल्क करवाचौथ उद्यापन महोत्सव 23-24 अक्टू. को
इंदौर । श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में 23-24 अक्टूबर को समाज की 61 महिलाओं का निःशुल्क करवाचौथ उद्यापन महोत्सव मनाया जाएगा। इन सभी महिलाओं के साथ 30-30 मेहमान भी इस उत्सव में शामिल होंगे।पहले दिन 23 अक्टूबर को गीताभवन में दोपहर 2 बजे से मेहंदी एवं मांडने का कार्यक्रम होगा, जबकि अगले दिन 24 अक्टूबर को मुख्य महोत्सव राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर सांय 6 बजे से प्रारंभ होगा जो चांद दिखाई देने तक जारी रहेगा।
महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, सचिव राजेश जिंदल ने बताया कि महासभा द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, विनोद सिंघानिया, जगदीश बाबाश्री, विष्णु बिदंल एवं दीपचंद गर्ग मोमबत्ती की प्रेरणा से हो रहे इस महोत्सव में समाज की 61 महिलाओं का करवाचौथ उद्यापन महासभा की ओर से किया जाएगा। महोत्सव के प्रमुख संयोजक प्रेमचंद गोयल, संयोजक अरुण आष्टावाले, अजय आलूवाले एवं मोहनलाल बंसल मनोनीत किए गए हैं। 23 अक्टूबर को गीता भवन में दोपहर 2 बजे से मेहंदी एवं मांडने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उद्यापन करने वाली सभी महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी के साथ ही आकर्षक पुरस्कार के साथ तंबोला एवं अन्य रोचक स्पर्धाएं भी रखी गई है। महिला संयोजक श्रीमती उषा बंसल, सोनल आलूवाला, सुनीता आष्टावाला एवं अर्चना जिंदल के अनुसार सभी व्रतधारी महिलाओं के साथ उनके परिवारजन भी 24 अक्टूबर को शुभकारज गार्डन में आयोजित मुख्य महोत्सव एवं स्नेहभोज में अमंत्रित किए गए हैं। महोत्सव की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं