बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर किया शुरू-

महिलाओं के सम्मान स्वाभिमान की सुरक्षा का दायित्व निभाएगी महिला कांग्रेस : डॉ श्रीमती अर्चना जायसवाल

बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर किया शुरू

इन्दौर। हर महिलाओं की सुरक्षा सम्मान करना, उनके स्वाभिमान की हिफाजत करना हमारा नैतिक दायित्व निभाएगी महिला कांग्रेस यह बाते मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस के डॉ श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कही। महिला कांग्रेस द्वारा बालिकाओ को जुडो कराटे सीखा कर आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है, कन्याओं का पाद पूजन भी किया गया । शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उन की टीम द्वारा महिलाओं की रक्षा का संकल्प लिया गया,सुश्री विनीता पाठक मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस (लीगल सेल ) द्वारा कहा कि हम कानून के द्वारा भी महिलाओं की हक ओर हिफाजत का संकल्प लेते है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महेश नगर स्थित राजीव गांधी सार्वजनिक उद्धान अष्ठभुजा वाली माता मंदिर में दिलीप ठक्कर एवम साथियों द्वारा ⁿकिया गया
मदन परमालिया, रामनाथ गुरु ⁿव्यायामशाला महिला शशक्त दल के संयोजक मुन्ना बौरासी कराटे प्रशिक्षक दिनेश मटका रेणुका बौरासी, चंचल बौरासी का सम्मान किया गया
उक्त कार्यक्रम में किरण जिरेती सोनिया शुक्ला, गिरजा पंडित, साधना भंडारी, किरण वेद, सनिल ⁿमिमरोट, रीटा डगर भूपेंद्र केतके, विणा मिश्रा शिखा अग्रवाल, पीयूष भीटे, अनिता कुन्हार, कलाम खान मोहन चौहान ओर सभी कांग्रेस जन उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन सनला मिमरोट,दिलीप ठक्कर ने किया आभार रीटा डागरे ने किया