करोड़ की संपत्ति को बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरोह, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

करोड़ की संपत्ति को बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरोह, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

 

इंदौर — पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया (शहर) इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा धोखा-धडी व ठगी की आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

क्राईम ब्रांच की टीम को आवेदिका संगीता दवे पति चंद्रकांत दवे निवासी राजश्री अपोलो प्रेमनगर इंदौर के द्वारा शिकायत की गई की मेरे नाम पते का आधार कार्ड पर किसी दूसरी महिला का फोटो लगा हुआ, एक नया आधारकार्ड प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जाए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने फरियादी की शिकायत पर जांच करते पाया की *1.आरोपी लक्ष्मी ठाकुर पति सुरश ठाकुर निवासी संजय गांधी नगर* ने अपने आधार कार्ड पर फरियादी का *नाम व पता अपडेट करवाया* और साथी *2.आरोपी अजय उर्फ पिंटू पाल पिता भैय्या लाल निवासी कुलकर्णी भट्टा,परदेशीपुरा* के द्वारा अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाया जिसमें *3.आरोपी गजेंद्र उर्फ गज्जू पिता सज्जन सिंह पंवार निवासी सुरज नगर खजराना* के द्वारा प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री तैयार की है और साथी आरोपी *4.भीम सिंह यादव पिता बाबूलाल निवासी राम कृष्ण बाग कॉलोनी खजराना इंदौर* ने गजेंद्र सिंह पंवार के साथ मिलकर *फरियादी का स्कीम no.74 विजय नगर स्थित दो करोड़ का प्लॉट को बेचने के लिए कूट रचित दस्तावेज तयार करवाए।*

फरियादी के प्लॉट को बेचने वाले चारो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा जाकर आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पहले से कई अपराध इंदौर शहर के थानों में दर्ज है।
चारो आरोपियों के विरुद्ध *थाना क्राइम ब्रांच में फरीयादी के द्वारा अपराध क्रमांक 26/21 धारा 420,467,468, 120बी भादवि पंजीबद्ध* कराया गया थाl
आरोपी से पुछताछ जारी है अन्य साथीदरानो खुलासे होने की सम्भावना है।