शस्त्र पूजन एवं भारत माता की आरती के साथ माताजी महाआरती सम्पन्न

मिश्रा ने बताया कि समिति के द्वारा सुदामानगर में नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन माताजी की विधि विधान के साथ भक्ति भाव पूर्वक आरती पूजन किया जा रहा है। आरती पश्चात सांकेतिक गरबा मातृशक्ति व छोटे बच्चों के द्वारा किया जाता है। पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों व मातृशक्ति से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं, जीतने वाले को पुरस्कार भी दिया जाता है।
आपने बताया कि आज घूमर गरबा में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन किया गया। भारत माता की आरती की गई। तथा माताजी की महाआरती हुईं, जिसमें लगातार 9 आरती की गई।
आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात “दानपात्र पहल” की टीम के साथ उपस्थित जनों से आग्रह किया गया कि अपने अपने घरों में ऐसी वे सभी चीजें जो कि पुरानी है, और जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है, ऐसी सभी वस्तुएं कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन आदि चीजें यहां लाकर जमा कराएं। इन वस्तुओं को जरूरतमंदों को देकर उनकी मदद की जायेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिला सर संघ चालक कमलेश वाजपेई, पुष्यमित्र भार्गव, हरीश विजयवर्गीय, हेमेंद्रसिंह गौड़, देवकीनंदन तिवारी  प्रभात मिश्रा, रोहन व्यास सहित सुदामानगर के रहवासियों की उपस्थिति में माताजी की के साथ महाआरती की गई।