111 फिट ऊँचे रावण दहन के लिए तैयार

111 फिट ऊँचे रावण दहन के लिए तैयार
दशहरा 15 अक्टूबर को किया जाएगा रावण दहन

इंदौर ~ दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया एवं अध्यक्ष पिन्टू जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 111 फिट ऊँचा रावण दहन के लिए तैयार हो गया है,रावण के पुतले का अंतिम निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया है ।।
दशहरा मैदान पर रावण के पुतले को अंतिम रुप प्रसिद्ध कलाकार प्रवीण हरगांवकर, योगेश विश्वकर्मा, प्रहलाद शर्मा,अरुण माहेश्वरी द्वारा दिया जा रहा है।।
समिति के सुरेश मिंडा,कमलेश खंडेलवाल, नारायण सिंह यादव एवं जौहर मानपुरवाला ने बताया कि 15 अक्टूम्बर विजया दशमी के दिन ऐतिहासिक दशहरा मैदान में धर्मलंबियो के बीच रावण का दहन किया जाएगा।।।
समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि वर्षो से चली आ रही परम्परा जिसमे हमारे बुजुर्ग दसहरा मैदान पर रावण दहन का कार्य करते थे,उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुवे हम लोग रावण दहन की परम्परा को निभा रहे है।।।
सलवाड़िया ने कहा कि दशहरा मैदान में किया जाने वाला रावण दहन में शासन द्वारा बनाई गई गाईड लाइन का पालन किया जावेगा।।।
समिति ने सभी धर्मलंबियो से आग्रह किया है,की प्रसाशन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुवे,दशहरे मैदान में उपस्थित होवे।।।