एक संस्कारित समाज के नवनिर्माण में भागीदार बनें-प्रवीण ऋषि म.सा.
इंदौर, । एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. के सान्निध्य में तीन दिवसीय शिविर संपन्न हुआ, जिसमें 10 से 21 वर्ष तक के देशभर से आए बालक-बालिकाओं ने यहां रहते हुए भाग लिया। प.पू. उपाध्यायश्री ने इस अवसर पर बच्चों से एक संस्कारित समाज के नवनिर्माण में योगदान देने का आग्रह भी किया और उन्हें जीवन की सफलता के लिए अनेक मंत्र भी दिए।
श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट के अचल चौधरी, रमेश भंडारी, टीसी जैन एवं अशोक मंडलिक ने बताया कि शिविर में देश के लगभग सभी राज्यों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। देशभर से करीब ढाई सौ शिविरार्थी इस शिविर में आए थे। इस अवसर पर परम गुरु भक्त एवं अर्हमविज्जा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कांता चौरडिय़ा का संघ की ओर से अभिनंदन कर उन्हें वात्सल्य वारिधि की उपाधि से अलंकृत किया गया। समारोह में रमेश भंडारी, टीसी जैन, अशोक मंडलिक, सतीशचंद्र तांतेड़, शैलेष निमजा, संतोष मामा, अभय झेलावत, सुनीता छजलानी, नीरा मकवाना, सुशीला नीमजा, स्वर्णा ठाकुरिया, मनीषा चेलावत सहित अनेक बंधुओं ने उनका सम्मान किया।