अग्रवाल समाज का बुलावा मिला तो यहां चला आया : उधास
इंदौर, । इंदौर एक स्वच्छ और साफ सुथरा शहर है। मैं यहां के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होने पूरे देश में इंदौर के नाम को पहले नंबर पर स्थापित किया है। जिस दिन इंदौर को यह अवार्ड मिला था मैं उस दिन इंदौर में ही था । कोरोना काल के बाद दो वर्ष में यह पहला मौका है जब किसी प्रोग्राम में इतने श्रोताओं को अपने सामने बैठे देख रहा हूं अन्यथा पूरे कोरोना काल में तो घर पर ही बैठा रहा था। कोरोना काल के बाद पहली बार अग्रवाल समाज का बुलावा मिला तो यहां चला आया।
प्रख्यात गजल गायक पंकज उधास ने रविवार की रात को अग्रसेन यूथ क्लब की मेजबानी में अभय प्रशाल पर आयोजित अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में यह बात कही तो श्रोताओं ने भी तालियां और सीटियां बजा कर अपनी खुशियां जताई। इस अवसर पर सासंद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना काल में अग्रवाल समाज ने सेवा और सहायता के तो अनेक छोटे मोटे काम किए हैं, लेकिन मनोरंजन के क्षेत्र में भी आज अग्रवाल समाज के मंच पर यह छोटी मोटी शुरूआत हो गई है। मुझे उम्मीद है कि अग्रवाल समाज अपनी सेवा परंपरा को कायम रखते हुए मनोरंजन और गीत गजल के क्षेत्र में भी इसी तरह काम करता रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज ठोस (कांक्रीट) ठोस काम करते आया है। समाज की केंद्रीय समिति ने पिछले दो वर्षों में घर घर मदद पहुंचाने का काम किया है और कोरोना काल में सेवा कार्याों की ही ठोस जरूरत थी। अब पंकज उधास जैसे ख्यात कलाकार को बुलाकर मनोरंजन के काम की शुरूआत भी कर दी है। मेरा गोविंद सिंघल से आग्रह है कि वे मनोरंजन के साथ सेवा के ठोस कार्यों पर भी ध्यान देते रहें। कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गीय, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग केटी, कल्पेश अग्रवाल (डीआर) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।