२१०० किलो खिचड़ी ओर मास्क से किया भक्तो का स्वागत

२१०० किलो खिचड़ी ओर मास्क से किया भक्तो का स्वागत

इंदौर । अर्धेश्वर युवा संगठन द्वारा नवरात्री पर्व पर मास्क एवं २१०० किलो साबुदाना खिचड़ी ओर ५०० लीटर खीर वितरीत की गई । ग्रुप के सदस्य सौरभ यादव ने बताया की अर्धेश्वर युवा ग्रुप एक ऐसा ग्रुप है जो धार्मिक आयोजनों के साथ ही सोशल वर्क और लोगो की मदद करता है ।१००० से भी ज्यादा युवा अभी तक इस ग्रुप से जुड़ चुके है । इस बार नवरात्रि के पवन पर्व पर ग्रुप के १०० मेंबर्स बिजासन माता मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क भी लोगो में वितरित करें। २१०० किलो खिचड़ी ओर ५०० लीटर खीर भक्तो में वितरित की गई । महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल जी इस मौके पर ग्रुप के लोगो को इस कार्य के लिए प्रोत्साहन देने वहा पहुंची । एडवोकेट विनिता पाठक इस ग्रुप की संरक्षक होने के साथ ही युवाओं के साथ सोशल वर्क करती है । समाज के हित ओर भलाई के लिए हमारा ग्रुप हमेशा खड़ा रहता है । कोरोना महामारी के दौरान ग्रुप ने कई लोगो की मदद की भोजन वितरण के साथ ही आक्सीजन वितरण जैसे सोशल कार्य भी ग्रुप के मेंबर्स द्वारा किए गए। इस आयोजन से हम प्रशासन की मदद के साथ ही लोगो की भी मदद करना चाहते है । नवरात्रि में मंदिरों में भीड़ बहुत हो जाती है। जिसके चलते धकामुकी होने लगती है। हमारे १०० से ज्यादा सदस्य वहा पर मौजूद थे। प्रशासन और मंदिर प्रशासन को जिस भी तरह की मदद लगेगी हमारे सदस्य उसके लिए तैयार रहेंगे। साथ ही इस बार ग्रुप के सदस्यों ने नारी शक्ति को सम्मान देने के साथ ही उन्हे आत्मरक्षा करने की ट्रेनिंग देने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर नितिन यादव , उत्सव खटीक , निधि उपाध्याय , पल्लवी यादव के साथ ही ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।