गीताभवन में दादीजी का मंगल पाठ संपन्न
इंदौर, । अग्रवाल समाज कंेद्रीय समिति द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शाम गीताभवन सत्संग सभागृह में राणीसती दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया। मंगल पाठ का वाचन प. कुंदन मिश्रा ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं पलकेश अग्रवाल ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के विशेष आतिथ्य में इसका शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि इस अवसर पर मंजू सिंघल, मीना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने परंपरागत परिधान में आ कर दादीजी के मंगल पाठ में उत्साह के साथ भाग लिया। समाज के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थि थे।