स्वाहाकार की मंगल ध्वनि से गूंजने लगा श्री श्रीविद्याधाम
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में आश्रम की यज्ञशाला पर चल रहे सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में स्वाहाकार की मंगल ध्वनि गूंज रही हैं। बड़ी संख्या में यजमान इस महायज्ञ मंे शामिल हो कर आहुतियां समर्पित कर रहे है। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आहुतियां समर्पित की जाएंगी। मंदिर पर प्रतिदिन सांय 6 बजे से ललिता सहस्त्रार्चन भी जारी है। ललिता पंचमी को खीरान,हलवा, पंचमेवा, त्रिमधु, पान, गन्ना एवं सुगंधित द्रव्यों की विशेष आहुतियां दी जाएंगी। दशहरा 15 अक्टूबर तक महायज्ञ एवं ललिता सहस्त्रार्चन का सिलसिला जारी रहेगा। महायज्ञ में मुख्य रूप से समाजसेवी सुरेश शाहरा, रमेश – पुष्पा मित्तल एवं आश्रम परिवार के श्रद्धालु भी यजमान के रूप में भाग ले रहे हैं।