हंसदास मठ पर नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, विभिन्न आयोजन होंगे

हंसदास मठ पर नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, विभिन्न आयोजन होंगे

इंदौर, । बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ परिसर पर महामंडलेश्वर महंतश्री रामचरणदास महाराज के सानिध्य में नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 6 बजे शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई। मठ के पं. पवन दास शर्मा ने बताया कि मंडल स्थापना, कलश जवारे एवं अखंड दीप की स्थापना कर नवग्रह षोडश मातिृका पूजन के बाद आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। विद्वान पंडितों द्वारा इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा, मां गायत्री एवं मां सरस्वती के समक्ष नवरात्रि में संपुटित दुर्गा सप्तशती के पाठ भी शुरू कर दिए गए हैं। इस अवसर पर तीनों माताओं का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा की गई है। महोत्सव में प्रतिदिन सुबह-शाम दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं रात 8 बजे महाआरती होगी। दशहरे पर 15 अक्टूबर को सुबह दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज के साथ महोत्सव का समापन होगा।