क्राईम ब्रांच द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बेचने वाले पर छापामार कार्यवाही
इंदौर – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया एवं इंदौर जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली दवाईयाँ, खाद्य पदार्थ व अन्य धरेलू उपयोग मे आने वाली वस्तुओं को बनाने एवं बेचने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर एवं अपर कलेक्टर डाँ. अभय बेडेकर जिला इंदौर के द्वारा इंदौर शहर में चल रहे नकली दवाईय़ाँए, खाद्य पदार्थ व अन्य धरेलू उपयोग मे आने वाली वस्तुओं के कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच सूचना मिली थी की थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे नसीया रोड स्थित गुजराती कॉलेज के पास आरोपी राजेश जैन पिता खुशरंगलाल जैन द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था एवं थाना पंढरीनाथ क्षेत्र मे 92 गौतमपुरा पंढरीनाथ मे आरोपी श्याम निरंकारी पिता मोहनदास निरंकारी द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था।
सुचना को सच मानते हुये क्राईम ब्रांच, खद्धय विभाग एवं थाना छोटी ग्वालटोली व थाना पंढरीनाथ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये *थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे 7 नसीया रोड स्थित गुजराती कॉलेज के पास* आरोपी *राजेश जैन पिता खुशरंगलाल जैन निवासी 102 गोयल नगर इंदौर को पकडकर* आरोपी के *कब्जे से कुल 200 नग नकली गैस रेग्यूलेटर भारत कम्पनी के जप्त* कर कार्यवाही की गई।
साथ ही *थाना पंढरीनाथ क्षेत्र मे 92 गौतमपुरा पंढरीनाथ मे आरोपी श्याम निरंकारी पिता मोहनदास निरंकारी निवासी 722 बी आंनद विहार इंदौर* को पकडकर आरोपी के *कब्जे से कुल 185 नग नकली गैस रेग्यूलेटर भारत गैस, एच0पी0 गैस, इण्डेन गैस कम्पनी के जप्त* कर खाद्य विभाग के द्वारा थाना छोटी ग्वालटोली व थाना पंढरीनाथ पर वैधनिक कार्यवाही कराई जा रही है।