अवैध हथियार सहित आरोपी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार
इंदौर – शहर में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने एवं अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झोन- 03 जिला इन्दौर (पूर्व) शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जिला इन्दौर(पूर्व) श्री निहित उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री पंकज द्विवेदी को निर्देश दिये गये।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुगनी देवी कालेज ग्राऊण्ड में अपनी कमर में पिस्टल रखे हुए बेचने के लिये खडा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये स्थान पहुँचकर देखा तो बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा घेरा बन्दी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सावन पिता अजय शुक्ला उम्र 23 साल निवासी 523/3 नंदा नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेते उसकी कमर से एक देशी पिस्टल मिली जिसके संबंध में लायसेंस का पूछते नही होना बताया जो अवैध होने से मौके पर ही जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया वापसी धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से ओर भी पूछताछ की जा रही है । आरोपी के विरुद्ध पूर्व के 07 अपराध पंजीबद्ध है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.पंकज द्विवेदी, उनि अजयसिंह कुशवाह व मय हमराह प्र.आर. 205 भूपेन्द्र व आर.3071 संतोष द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – सावन अजय शुक्ला पिता उम्र 23 साल निवासी 523/3 नंदा नगर इंदौर
बरामद मश्रुकाः- एक देशी पिस्टल कीमती करीबन 5,000 /रुपये