निमाड़ और मालवा का प्रसिद्ध लोकपर्व ‘संजा पूजन’ किया

 

निमाड़ और मालवा का प्रसिद्ध लोकपर्व ‘संजा पूजन’ किया

इंदौर । लोक संस्कृति मंच के सरंक्षक सांसद लालवानी ने कहा कि आज संजा माता का पूजन किया और सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

लोक संस्कृति मंच आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र की एकता मेहता और उनकी टीम ने संजा बनाई। कार्यक्रम में ज्योति तोमर ,कंचन गिदवानी,शैलजा मिश्रा, संध्या यादव व सभी ने मिलकर संजा माता के गीत गाये ।
साक्षी जगारिया,महिमा शर्मा,खुशी खत्री,राधिका खत्री,अनीश शिंदे,प्रियंका कौशल व साथियो ने सजावट कर सुंदर संजा बनाई ।

ये मालवा की संस्कृति है जिसमे 16 दिनों तक अविवाहित कन्याएं संजा माता की साय को आरती करती है ताकि उन्हें कुशल वर की प्रप्ति हो , संजा में किला कोर्ट बनाया जाता है माताजी का फोटो बनाया जाता है राधा कृष्ण की आकृति, शुभ लाभ हाथ ,तुलसी वृक्ष फूल पत्तियां यह सब आकृतियां गोबर मिट्टी के उपयोग से बनाई जाती हैं इसमें सजावट के लिए ताजे फूल व रंगीन पेपर कटिंग आदि उपयोग में लाई जाती है