एक सिक्का एक ईंट का सूत्र दे कर अग्रसेन ने सहकार एवं समाजवाद को नई दिशा दी
इंदौर, । महाराजा अग्रसेन ने ‘एक सिक्का-एक ईंट‘ का संदेश दे कर न केवल अग्रवाल समाज बल्कि तत्कालीन अन्य समाजों को भी सहकार और समाजवाद की नई दिशा दे कर आधुनिक भारत में भी समृद्धि और विकास के नये द्वार खोले हैं। अग्रवाल समाज की सेवा भावना के पीछे महाराजा अग्रसेन का यही सिद्धांत काम कर रहा है।
ये विचार हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सी.ई.ओ. ऋषभ गुप्ता के जो उनहोने श्री अग्रसेन महासभा के 33 वें स्थापना दिवस पर बायपास स्थित महासभा भवन पर आयोजित समारोह में व्यक्त किये। वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य एवं विधायक आकाश विजयवर्गीयव के विशेष आतिथ्य में इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्षों, समाज की प्रतिभाओं और समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, सुभाष बजरंग, दीपक बंसल एवं सी.ए. फायनल की परीक्षा में पूरे देश में दूसरी रैंक हांसिल करने वाली श्रुति ऐरन तथा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। प्रारंभ में अजय आलूवाले ने वंदना वाचन किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राजेश बंसल, कार्यक्रम संयोजक अरूण आष्टावाले, विनोद सिंघानिया, नेमचंद गोयल, मोहनलाल बंसल आदि ने किया। संस्था की गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष राजेश बंसल ने दी। दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने महासभा के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सबके मंगल की कामना की। स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋशभ गुप्ता ने शहर में चल रहे गोपाल मंदिर, गांधी हॉल एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी देते हुए समाज बंधुओं से सहयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समासेवी विनोद अग्रवाल सहित विभिन्न अग्रवाल संगठनों की प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे।