इंदौर पुलिस एवं प्रशासन की राशन माफिया और मिलावटखोरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

इंदौर पुलिस एवं प्रशासन की राशन माफिया और मिलावटखोरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

इंदौर – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया एवं श्रीमान इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर जिला इंदौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि *पारस मसाले फर्म ओल्ड अहिरखेड़ी, हवा बंगला,इंदौर* मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी एवं खुले मसाले निर्माण एवं पेकिंग की जा रही है एवं भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई। यह पाया गया कि *पारस मसाले फर्म ओल्ड अहिरखेड़ी, हवा बंगला,इंदौर* का निरीक्षण कर पाया कि *खुले अमानक स्तर के मिर्ची, धनिया, हल्दी,गरम मसाले आदि भंडारित कर मिलावटी मसाले का बनाने का कार्य* किया जा रहा है धनिया, मिर्ची, हल्दी मसाले के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए जिसकी *कीमत लगभग 24 लाख 94 हजार रूपये है* विक्रेता के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सेम्पल परिक्षण हेतु भेजे गए है साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत *खुले मिलावटी मसाले विक्रय करना प्रतिबंधित होकर जन स्वास्थ के लिए हानिकारक होने से* खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा *पारस मसाले फर्म ओल्ड अहिरखेड़ी, हवा बंगला,इंदौर* के विरुद्ध *थाना द्वारकापुरी इंदौर पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*