नमो उपवन में मात्र 15 मिनट में रोपे गये 4100 पौधे-प्रदेश में कायम की मिसाल

नमो उपवन में मात्र 15 मिनट में रोपे गये 4100 पौधे-प्रदेश में कायम की मिसाल


इंदौर /भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नमो उपवन कार्यक्रम के प्रभारी अश्विनी शुक्ल एवं गंगाराम यादव ने बताया कि ने 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मोत्सव के अंतर्गत सेवा ही संगठन अभियान के तहत नमो उपवन कार्यक्रम आज राऊ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत उमरीखेडा स्थित पहाडी पौधारोपण किया। पौधारोपण का लक्ष्य 2100 व्यक्तियों द्वारा 2100 पौधे लगाने का था, किंतु बडी संख्या में कार्यकर्ताओं, स्वंयसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, रहवासी संघो, विद्यार्थियों, और ग्रामीणजन की सहभागिता से मात्र 15 मिनट में चार हजार से अधिक उपयोगी और गुणकारी पौधौं को लगाया गया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण एवं मोदीजी के कार्यो पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हितानंद शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सांसद शंकर लालवानी, इंदौर नगर के प्रभारी तेजबहादुरसिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, उमेश शर्मा, अंजू माखीजा, कमल वाघेला, घनश्याम शेर, नानूराम कुमावत, बलराम वर्मा, युवराज दुबे, रवि पटवारी, अनिल पाटीदार, धर्मेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम जयसवाल आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन कैलाश पाटीदार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने किया अंत में आभार पुरुषोत्तम जयसवाल चंद्रगुप्तमौर्य मंडल अध्यक्ष ने माना।