अग्रसेन जयन्ती पर हम करें राष्ट्र आराधन
इंदौर । महिला प्रगति क्लब द्वारा आयोजित हम करें राष्ट्र आराधन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ संस्था के अध्यक्ष इंदिरा अग्रवाल एवं कांता अग्रवाल, विमला जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य जी ने श्री अग्रसेन महाराज के जीवन के ऊपर सूर मधुर गीतों की प्रस्तुति दी एवं गीतों के साथ साथ श्री अग्रसेन महाराज जी की पेंटिंग बाबा साहब द्वारा बनाई गई, साथ कार्यक्रम का समापन लक्ष्मी जी और भारत माता की पेंटिंग बनाकर आरती से हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद विष्णु जी बिंदल, टीकम जी गर्ग, मीरा जी गोयल, ऊषा बंसल, राधेश्याम जी शर्मा, पवन जी सिंगल, आदि समाज जन उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम को बहुत ही सराहा कार्य कार्यक्रम का संचालन संगीता भरूका ने किया एवं कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था जीतू गोयल द्वारा की गई थी।