नगर परिषद माचलपुर एवम सहयोगी संस्था आधार फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में चौथे दिन,दिनांक 30/09/21 को सार्वजनिक शौचालय जनभागीदारी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत, नगर के शौचालयों के केयर टेकर्स द्वारा उपयोग की जा रही माय टॉयलेट एप्लिकेशन एवंं शौचालय पर चिपकाये गये बार कोड के माध्यम से शौचालय की गुणवत्ता के विषय मे उपयोगकर्ता नागरिको से प्रतिक्रिया ली गई। इस तरह की जनभागीदारी से शौचालयों की साफ़ सफाई और संबंधित व्यवस्थाओ को सुधारने में मदद मिल सकेगी। इस एप्लिकेशन एवं बार कोड का उद्देश्य नगर परिषद् द्वारा शौचालयों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करना है। आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में दिनाक 27/09/21 से 03/10/21 तक नगर मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने व रहवासियों में स्वच्छता की जागरूकता लाने के लिए नगर परिषद एवम सहयोगी संस्था आधार फाउंडेशन द्वारा नगर में विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन की जा रही है।
मध्य्प्रदेश दर्शन से विशेष सववाददाता अरुण मंडलोई की रिपोर्ट