वाहन चोरी करने वाला एक आरोपी थाना परदेशीपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर . जिले मे विगत लंबे समय से हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियो को निर्देश दिये गये थे । इन वारदातो को अंजाम देने वाले बदमाशो की पतारशी करने के लिये इन्दौर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा जिले मे वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि माफियाओ को रोकने हेतु एक विशेष अभियान चलाकर एक के बाद एक कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी सिलसिले मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झोन- 03 जिला इन्दौर(पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जिला इन्दौर(पूर्व) श्री निहित उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री पंकज द्विवेदी को निर्देश दिये गये है । इसी निर्देशन में थाने की टीम द्वारा विगत कुछ ही दिनो मे लूट, चोरी के कई मामलो का पर्दाफाश करने मे कामयाबी हासिल की गई है ।
इसी सिलसिले में परदेशीपुरा पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही को आगे भी जारी रखते हुए पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति सस्ते दामों में दुपहिया वाहन बेचने के लिए सुगनी देवी कालेज ग्राउण्ड में आने वाला है जिस पर पुलिस टीम बताये स्थान सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड पहुंचे जहां कुछ देर छिपकर इंतजार करने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति का हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकल क्र. MP09 VS 0580 से आता दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछते अपना नाम नितिन पिता हरिप्रसाद राठौर उम्र 40 साल नि. 794 भागीरथपुरा इन्दौर का बताया । जिससे उक्त मोटर साईकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल करने लगा जो सन्दिग्ध होने पर पूछताछ हेतु थाने पर लेकर आये हिकमातमली से पूछताछ करते उक्त मोटर साईकल थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताई पुनः पूछताछ करते अन्य मोटरसाईकल बजाज पल्सर 150 सीसी क्र. MP09 VA 9538 को होटल व्हीआईपी के सामने सेक्टर 01 पीथमपुर धार से तथा एक अन्य स्कूटर वेस्पा क्र. MP09 SW 1575 को संयोगितागंज थाना क्षेत्र से चोरी करना बताकर एमआर 04 रोड़ लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास झाडियों छिपाकर रखना बताया जो उक्त स्थान से जप्त कर थाने लेकर आये ,आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी व उनकी टीम उनि. अजय कुशवाह , प्र.आर. 1210 रोशन यादव , प्र.आर.919 आशीष , आर.2015 भोला यादव , आर. 212 गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है ।
*आरोपी का नामः-*
1. नितिन पिता हरिप्रसाद राठौर उम्र 40 साल नि. 794 भागीरथपुरा इन्दौर
*बरामद की गई मोटर साईकिलेः-*
1. एचएफ डिलक्स मोटर साईकल क्र. MP09 VS 0580 ( थाना बाणगंगा से चोरी गई)
2. बजाज पल्सर 150 सीसी क्र. MP09 VA 9538 – (थाना सेक्टर 01 पीथमपुर धार से चोरी गई )
3. स्कूटर वेस्पा क्र. MP09 SW 1575 –(थाना संयोगितागंज से चोरी गई )