अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
*निर्माणाधीन 22 दुकानें तोड़ी जा रही है*
इंदौर । आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आज अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बिना अनुमति के बनाई गई अवैध 22 दुकान निर्माण जो कि लगभग 8000 स्क्वायर फीट से अधिक में निर्माणाधीन थी *रिमूवल करने की कार्यवाही शुरू की गई* ,अवैध निर्माण कार्यवाही के अंतर्गत मलकीत सिंह की 13 दुकानें लगभग 5000 स्क्वायर फीट में तथा रफीक पटेल की 9 दुकानें लगभग 3000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन हैं! उक्त दुकानें अवैध निर्माण होने से रिमूवल कार्यवाही की जा रही है!