ग़रीब की पढ़ाई, रोज़ी-रोटी और मकान के लिए फ़िक्रमंद है सरकार – मुख्यमंत्री श्री चौहान
इंदौर । झिरण्या क्षेत्र के गांवों में उद्वहन सिंचाई योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। खंडवा और खरगोन को बिजली का हब बनाया जाएगा। झिरण्या को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन ज़िले के झिरण्या में जनकल्याण और सुराज कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग़रीब के लिए पढ़ाई, रोज़ी-रोटी और मकान के लिए सरकार फ़िक्रमंद है। परिवार बड़े हो रहे हैं, ऐसे में हर ग़रीब और आवासहीनों को मकान के लिए ज़मीन मुहैया करायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकार ने गरीबों के लिए सम्बल योजना बंद कर उनके मुँह से निवाला छीन लिया था। अब यह योजना फिर से प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के ख़ज़ानों में गरीबों के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार माता-बेटी और बहनों को आगे बढ़ाना चाहती है। इसलिए हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा कि बहनों के बनाए उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोज़गार के भरपूर अवसर मुहैया कराए जाएंगे। स्कूलों के यूनीफार्म स्वसहायता समूह की महिलाएँ ही बनायेंगी। इसमें कोई ठेकेदार नहीं होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय कल्याण के लिए पेसा एक्ट लागू किया जाएगा। दूरदराज़ के गांवों में राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और घरों में जाकर गरीबों को राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झिरण्या क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई विभिन्न माँगो को पूरा करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आपूर्ति को सुलभ बनाने के लिये आज 321 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 16 विद्युत उप-केन्द्रों का लोकार्पण और 13 उप केन्द्रों का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एवं निर्माण श्रमिकों के लिए सहायता योजना में 14 हजार 475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ 35 लाख की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले के लिये 173 करोड़ रूपये लागत के 71 विकास कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं का पाद पूजन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होने कोरोना महामारी के नियंत्रण के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सेवकों को सम्मानित भी किया।