आनलाईन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर व थाना तिलक नगर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार
*इंदौर –पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे जुआ , सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियो की धरपकड हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे जुआ , सट्टा संचालित करने वाले आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तिलक नगर क्षेत्र में 5 सी वंदना नगर पुष्प वाटिका के पास एक घऱ में ऊपरी मंजिल के कमरे में अवैध रुप से सट्टा संचालित हो रहा है । मुखबिर की सूचना पर अपराध शाखा व थाना तिलक नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी 1. अशोक राय पिता स्व. प्रदीप राय नि. 61 मोहन नगर उज्जैन 2. धीरेन्द्र पिता विजेन्द्र गोयल नि. 4बी अल्कापुरी रतलाम , 3. राजेश विश्वकर्मा पिता मोहन नि. 56 वंदना नगर इंदौर , 4. रवि सोनी पिता अशोक कुमार सोनी नि. 133 तैजा नगर रतलाम , 5. संजय राय पिता किशनलाल राय नि. ए42 सुखलिया इंदौर को घेराबंदी कर पकडा आरोपियो के कब्जे से 01 लैपटोप ,एक की बोर्ड ,20 मोबाइल हैंडसेट ,एक कम्युनिकेटर , एक वायफाय डिवाइज , एक स्पीकर , नगदी व कोरोडो का हिसाब – किताब बरामद । कुल मश्रुका करीबन 2.5 लाख मौके से बरामद कर आरोपियो के विरुध थाना तिलक नगर इंदौर पर अपक्र. 350/2021 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ एक्ट व 66 सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम 2000 का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियो से मकान के संबध में पूछताछ करते मकान किराये पर लेना बताया । आऱोपियो द्वारा हाईवोल्टेज मैंच दिल्ली कैपिटल व राजस्थान रायल के मैच पर करोडो रुपये का सट्टा लगाना बताया । प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो द्वारा अपने सेठ का नाम बुकी विजय शर्मा नि.रतलाम व उनके पार्टनर अजय शर्मा निवासी रतलाम , पप्पू सैक्सी निवासी रतलाम , नीलेश निवासी सारंगपुर के द्वारा इंदौर में मकान किराये से दिलवाकर क्रिकेट का सट्टा संचालित कराया गया था । इसी तारतम्य में आरोपियो द्वारा पीथमपुर , धामनोद , बडवाह , महेश्वर , मण्डलेश्वर , कुक्षी , मनावर , सेधवा में क्रिकेट का सट्टा का संचालन करने वाले गोपाल रघुवंशी , सुनील मराठा , अनिल मराठा , गुडवा परदेसीपुरा , सुभाष , सतीष , टिक्के , गुडडू मानपुर , भूपेन्द्र जीरा , अशोक , मुरली , मुन्ना वीडियो जूनी इंदौर , संजय जैन , दिलीप , जितेन्द्र , दामू , हेमू काला , पंकज , राजगुरु , पप्पू जैन , अजय राजपुर , योगेश राठी , लाला , आनंद मारु बडवानी , अजय जैन पापड बडवानी , पप्पू बंसल अंजड , हेमंत कुक्षी , अनिल मनावर ,महेश जिनवाल परदेसीपुरा , फहीम बंबई बाजार , बाहिद काजी की चाल , दिनेश फूल , जयंती मामा , पवन , ग्रीस भोपाल , जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा इंदौर शहर के आसपास व दुबई से सट्टा संचालित करने की और जानकारी क्राईम ब्राँच पुलिस को बताई गई है ।