धन्वन्तरी पाठशाला में लगाई गई आयुर्वेद चिकित्सा क्लास
इंदौर ।महिला आंगनबाड़ी के कुछ सदस्यों से बात चीत में पता चला आपकी मुस्कान जागृति संस्था द्वारा इंदौर में धन्वन्तरी पाठशाला के माध्यम से नियुनतंम शुल्क में आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर थेरेपी डिप्लोमा कोर्स करवाया जा रहा है। जिसके बाद अभ्यर्थी एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट बन अपना क्लिनिक खोल सकता है।
संस्था द्वारा इंदौर में पहला एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक केंद्र खुलने के उपलक्ष्य में इस ट्रेनिंग का आयोजन किया है।संस्था से फरज़ाना बी, तब्बसुम, सपना,नसरीन,भारती लोदवाल, प्रीति जदोन्,संगीता निहोरे, कविता, वर्षा,रंजीता,प्रियंका ने पहला लेवल कोर्स कर लिया है।बैच के सभी अभियर्थियों ने फरज़ाना को डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करने के लिए बधाई दी।