*वृक्षारोपण एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम 51वृक्षों को लगाया*
इंदौर । जल एवं तालाब संरक्षण समिति के ट्रस्टी एवं पर्यावरणविद स्व. डॉ. गुणवंत जोशीजी की स्मृति में को ग्रीन बेल्ट, पश्चिमी रिंग रोड पिपल्या पाला के पास वृक्षारोपण किया गया। डॉ. गुणवंत जोशी जी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इस कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति जोशी, पुत्री अदिति वैद्य, दामाद शीतल वैद्य, श्रीमती उषा वैशंपायन जी एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ जल एवं तालाब संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बलराम वर्मा, श्री विनीत नवाथे, सह प्रांत कार्यवाह, डॉ ओ पी जोशी, डॉ. किशोर पवार, जयश्री सिक्का, श्री तपश सरस्वती, संजीव राजवाड़े, अंब्रिश केला, पूर्व पार्षद छाबड़ा जी और मेघा बर्वे उपस्थि थे।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल के डायरेक्टर श्री व्ही के अहिरवार, वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. दिलीप वागेला ने भी स्व. गुणवंत जोशी जी को श्रद्धांजली अर्पित की।