भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सिक्स लेन होगी सड़क,

भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सिक्स लेन होगी सड़क,

सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो और एलीवेटेड ब्रिज के लिए भी जगह का प्रावधान करवाया

– इंदौर । खंडवा रोड पर भंवरकुआं से तेजाजी नगर के बीच बनने वाली सड़क भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने भविष्य की ज़रुरतों के हिसाब से मेट्रो और एलीवेटेड ब्रिज के लिए बीच में तीन मीटर जगह छोड़ने के लिए कहा

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस अहम सड़क के लिए धन्यवाद दिया। सांसद ने कहा कि अब नई बनने वाली सड़कें 25 साल आगे की सोच को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए और इसीलिए भंवरकुआं से तेजाजी नगर के बीच बनने वाली सड़क पर मेट्रो और एलीवेटेड ब्रिज के लिए भी जगह छोड़ने के लिए कहा है।

खंडवा रोड पर निरीक्षण के पहले सांसद शंकर लालवानी ने रेसीडेंसी कोठी पर जनप्रतिनिधियों, संगठन से जुड़े वरिष्ठजनों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, जीतू जिराती, निगमायुक्त प्रतिभा पाल समेत वरिष्ठजन उपस्थित थे।