व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर, भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत व सम्मान-

व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर, भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत व सम्मान-


इंदौर /भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक निर्मल वर्मा ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनने के पश्चात प्रथम बार इंदौर पहुंचे। भाजपा कार्यालय पर श्री अग्रवाल का व्यापारी प्रकोष्ठ एवं अन्य व्यवसायिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत व सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में मालवा चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजीत नारंग, मालवा चेम्बर आफ कार्मस के सचिव ईश्वर बाहेती, रमेश गोदवानी, व्यापारी प्रकोष्ठ नगर संयोजक, निर्मल वर्मा, इंदौर फु्रट मोर्कट के नरेश फुंंदवानी, साउण्ड एण्ड लाईट एसोसिएशन महरानी रोड के सुधीर चौपड़ा, सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन के यशपाल फूंदवानी, महारानी रोड एलोरा प्लाजा व्यापारी संघ के श्यामलाल धनवानी, शक्कर बाजार व्यापारी एसोसिएशन शरद सोनी, पश्चिम क्षेत्र बारदान एसोसिएशन मनोज तिवारी, खातीवाला टेक एसोसिएशन राघु छाबडा, शीतलामाता बाजार एसोसिएशन अतुल नीमा, व्यापारी प्रकोष्ठ के गिरीश जैन, मनीष बिसानी, सुनील गुप्ता, मनोज तिवारी, शुभम अग्रवाल, संतोष वाधवानी, मोहम्मद पीठवाला, राकेश वर्मा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।