रावण लंका निर्माण का शुभारंभ
इंदौर~ दशहरा महोत्सव समिति दशहरा मैदान के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया एवं अध्यक्ष पिन्टू जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्षो से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुवे,समिति ने रावण लंका निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय कला मंदिर परिसर में किया।।
इस अवसर पर परम्परा के अंतर्गत पूरे विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। पंडित श्री गोपाल पुजारी जी ने शस्त्र पूजन कर रावण लंका निर्माण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, पंडित कृपा शंकर शुक्ला एवं सुरेश मिंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सलवाड़िया ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित की इस महान परंपरा को निभाया जा रहा है,लेकिन कोरोना की वजह से और साशन प्रशासन के नियम के कारण इसे परिसर में ही सीमित रखा जा रहा है।
इस अवसर पर वीरू झांझोट, अरुण महेशवरी,राजाराम बोरासी, नारायण यादव एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।