मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर महाआरती में उमड़ पड़ा भक्तों का सैलाब

मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर महाआरती में उमड़ पड़ा भक्तों का सैलाब
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित अनेक अतिथियों ने किए श्रृंगार दर्शन

इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन आज रात महाआरती, श्रृंगार दर्शन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पत्रकार संजय लुणावत, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, विधायक संजय शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, जीतू यादव, सौगात मिश्रा सहित अनेक अतिथियों ने मंदिर पहंुचकर गणपति बप्पा से देश और प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के कारण मंदिर परिसर में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के कारण आज रात को भी बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर के बाहर सड़क पर खड़े होकर गणेशजी की आराधना की। पिछले दस दिनों से यहां चल रहे गणेशोत्सव में मंदिर के पुजारी पं. महेंद्र शर्मा, पं. चिराग तिवारी एवं उनके साथी सिद्ध विजय गणेश को नाना स्वरूपों में श्रृंगारित कर रहे थे। आज भी गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। श्रृंगार आरती में वरिष्ठ समाजसेवी पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेंद्र शुक्ला, यश शुक्ला, बब्बी शुक्ला, कमल शुक्ला, दीपेंद्रसिंह सोलंकी, गोविंद पंवार आदि ने शामिल होकर बप्पा से कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की वहीं राज्य के केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, पत्रकार संजय लुणावत सहित अनेक अतिथियों ने महाआरती में भाग लिया। संयोजक गोलू शुक्ला ने श्री सिलावट एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। देर शाम तक मंदिर के बाहर भक्तों का सैलाब बना रहा।