खजराना गणेश को लगा बेसन के 11 हजार लड्डुओं का भोग

खजराना गणेश को लगा बेसन के 11 हजार लड्डुओं का भोग
समापन दिवस पर दिनभर जुटा रहा भक्तों का मेला – कविता यादव की भजन संध्या

इंदौर, । खजराना गणेश मंदिर पर आज शाम कविता यादव एवं उनकी टीम के भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लिया। संध्या को महाआरती के पूर्व समाजसेवी दिनेश मित्तल की ओर से गणेशजी को बेसन के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। अनंत चतुर्दशी का चल समारोह निरस्त होने के कारण आज मंदिर पर देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि भक्त मंडल की ओर से पहले दिन 51 हजार मोदक का भोग लगाने के साथ ही प्रतिदिन गणेशजी को अलग-अलग किस्म के लड्डुआंे का भोग लगाने की परंपरा इस वर्ष भी कायम रही। आज शाम को समाजसेवी दिनेश मित्तल ने सपरिवार आकर गणेशजी की पूजा-अर्चना कर बेसन के 11 हजार लड्डुआंे का भोग समर्पित किया। इसी तरह गुरूवार को निर्मल रामरतन अग्रवाल की ओर से मारवाड़ी, शुक्रवार को शैलेंद्र मित्तल की ओर से फलाहारी, शनिवार को अशोक ऐरन की ओर से उड़द के 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। आज महोत्सव का समापन दिवस होने के कारण मंदिर पर सुबह से गणेश भक्तों का मेला जुटा रहा। मंदिर के पुजारी पं. मोहन एवं अशोक भट्ट ने भक्तों से पूजा कराई। जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात पुलिस के अधिकारियों की मुस्तैदी की वजह से समूचे महोत्सव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई। संध्या को सुश्री कविता यादव एवं उनके साथियों ने चलित भजन संध्या मंे अपनी प्रस्तुतियां देकर भक्तों का मन मोह लिया