परोपकार की राह पर 41वां कदम•••••* श्रीमती नेहा चौधरी जी के अंगदान सम्पन्न हुए।

परोपकार की राह पर 41वां कदम•••••*

श्रीमती नेहा चौधरी जी के अंगदान सम्पन्न हुए।

इंदौर *प्रथम ग्रीन कॉरिडोर आज दोपहर 1:29 बजे से 1:36 (7 मिनट) चोइथराम* *हॉस्पिटल इंदौर से सीएचएल हॉस्पिटल के लिए बना
दूसरा कॉरिडोर चोइथराम हॉस्पिटल से बॉम्बे हॉस्पिटल 1:29 मिनट से 1:38 मिनट (9 मिनट) बना।

अंगदान की सहमति श्रीमती नेहा चौधरी जी के पति श्री पंकज चौधरी जी एवं जेठ श्री संजय जी चौधरी द्वारा दी गई ।

इंदौर । संभागायुक्त श्री डॉ. पवन जी शर्मा, महात्मा गांघी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित जी की अगुवाई में इन्दौर का नाम एक बार फिर अंगदान का साक्षी बना ।*

परिवार के दुख की घड़ी में *इंदौर सांसद श्री शंकर जी लालवानी* द्वारा दानदाता के प्रति श्री पंकज जी चौधरी को फोन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा उनके इस उत्तम कार्य की अनुमोदना की ।

वरीयता सूची के अनुसार लिवर चोईथराम हॉस्पिटल, एक किडनी सीएचएल हास्पीटल एव एक किडनी बॉम्बे हास्पीटल के रोगियों को प्रत्यारोपण हेतु भेजें गये ।

नेत्रदान एम के आई बैंक एवं त्वचा दान चोइथराम हास्पीटल की तकनीकी टीमों *श्री जयवंत निकम , गोपाल जी सरोके एवम जीतू बगानी* द्वारा किया गया ।

*ग्रीन कारिडोर की कमान यातायात डीएसपी सुनील जी शर्मा, डीएसपी दिलीप सिंह जी पाटीदार एवं सूबेदार अशोक भार्गव जी, सूबेदार सुमित बिलोनिया जी का सहयोग सराहनीय रहा ।*

*विषेश सहयोग~ नोडल अधिकारी मनीष जी पुरोहित, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की निधि जी शर्मा, चोइथराम हास्पीटल के मेडिकल सुपरिडेंटेंड डाँ सुनील जी चांदिवाल, डॉक्टर अमित भट्ट, श्री अनिल लखवानी जी, बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉ अमित जोशी, सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ नरेंद्र पटेल डॉ सुरेंद्र, ट्रांसप्लांट को ऑर्डिनेटर रंजना चौहान जी का योगदान भी सराहनीय रहा ।*

*मुस्कान के सेवादार समन्वय कार्य मे जीतू बगानी, संदीपन आर्य, डाँ रेणु जयसिघानी, राजेंद्र माखीजा, लक्की खत्री, हरपाल सितलानी, विजय सचदेवजी, लोकेश बगानी, प्रकाश रोचलानी ,उमेश कुंडल लगे रहे* ।

*अंग प्राप्तकर्ता के लिए चोइथराम हॉस्पिटल में छह सेवादारो ने रक्तदान भी किया जिनमें करण कुंडल पिता उमेश जी कुण्डल एवं अजय जी शकरगाये ने भी रक्तदान किया* ।

चोइथराम हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल और बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम का विषेश सहयोग प्राप्त हुआ ••

प्रभु कृपा से अंगदान का पुनीत सेवा कार्य समय से संपन्न हो सका

मुस्कान ग्रुप इन्दौर, इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सेवादार जीतू बागानी एवं संदीप आर्य ने उक्त जानकारी दी