अहिल्या गौशाला पर आज से निःशुल्क तर्पण एवं गौ सेवा हेतु विशेष व्यवस्था

अहिल्या गौशाला पर आज से निःशुल्क तर्पण एवं गौ सेवा हेतु विशेष व्यवस्था

इंदौर, । केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर सोमवार 20 सितंबर से प्रारंभ हो रहे श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरों के निमित्त तर्पण, गौ सेवा एवं दान-धर्म के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आम नागरिक एवं गौभक्त यहां प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक पहंुचकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि तर्पण के लिए आने वाले साधकों के लिए पूजन एवं तर्पण की सभी सामग्री गौशाला पर उपलब्ध रहेगी। विद्वान पंडित यहां प्रतिदिन तर्पण एवं अन्य शास्त्रोक्त विधियां संपन्न कराएंगें। गौशाला पर हरा चारा, दलिया, गौग्रास लड्डू, ब्राम्हण एवं गौ सेवक के अलावा गौ दान, अन्न दान तथा गौ परिवार के लिए वार्षिक, मासिक एवं एक दिवसीय सेवाएं भी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध रहेगी। गौशाला पर वर्तमान में 350 गौवंश जिनमें गाय, बछड़े, बछड़ी एवं नंदी शामिल हैं जिनकी सेवा के लिए 55 गौसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्रद्धालु यहां अपनी क्षमता के अनुसार विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदार बन सकेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए यहां विशेष प्रबंध किए गए हैं।