आचार्य श्री सुधांशुजी का सात दिवसीय भक्ति संत्संग आज से
इंदौर, । प्रख्यात संत आचार्यश्री सुधांशुजी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के तत्वावधान में 20 से 26 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 9 बजे तक भक्ति सत्संग का दिव्य आयोजन होगा। खजराना गणेश को आज मंडल के सदस्यों ने पहला निमंत्रण सौंपकर आयोजन की सफलता के लिए प्रार्थना की।
मंडल के प्रमुख कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन हो रहे इस आयोजन का सीधा प्रसारण फेसबुक, यूटयुब एवं दिशा टीवी चैनल पर होगा जिसका लाभ दुनिया के 156 देशों के दर्शक एवं श्रोता ले सकेंगे। सत्संग के समापन दिवस पर रविवार, 26 सितंबर को रिंगरोड़ स्थित दस्तूर गार्डन पर इंदौर मंडल से जुड़े प्रमुख भक्त एवं इस आयोजन में सहयोग देने वाले बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। आज मंडल के प्रमुख श्रद्धालुओं ने खजराना गणेश मंदिर पहंुचकर सत्संग की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंडल के प्रमुख कृष्ण मुरारी शर्मा ने पहला निमंत्रण खजराना गणेश को समर्पित किया।