संस्था आपकी मुस्कान ने धन्वन्तरी पाठशाला खोल रोज़गार एवं शिक्षा के बढ़ाये साधन
इंदौर । रोज़गार एवं शिक्षा के साधन बढ़ाने के लिए आपकी मुस्कान जन जागृति समिति निरंतर प्रयास करती आ रही है। अब धन्वन्तरी पाठशाला से सदस्यों को शिक्षा प्रदान कर बनाया जाएगा एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट,जिसके माध्यम से सदस्य पा सकता है थेरेपिस्ट का कार्य एवं ट्रेनर का कार्य।
सेंटर का उदघाटन नगर मंत्री श्री गणेश गोयल जी एवं स्वयं सहायता समूह महिला अध्यक्ष्य श्रीमती राधा राठौर ने किया।
मीटिंग में गणेश आरती के बाद महिलाओं ने एक्यूप्रेशर थेरेपी पे प्रस्तुत किया एक नुक्कड़ नाटक, जिसमें सकारात्मक ऊर्जा के लाभ को प्रकाशित किया गया,इस नाटक में वर्षा,संगीता निहोरे, सपना, भारती,फरज़ाना,तब्बसुम,ने भाग लिया।
मीटिंग के पशचात सभी महिलाएं जिनका एक्यूप्रेशर लेवल 1 एग्जाम क्लियर हो गया था उन्हें एक्युप्रेशर किट भेंट स्वरूप पेश की गयी।
संस्था सचिव ने नारी सम्मान मैगज़ीन लांच कर महिलाओं को मीडिया मार्केटिंग करने के लिए भी किया प्रेरित।