मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दूल्हे के रूप में सजे गणेशजी

मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दूल्हे के रूप में सजे गणेशजी

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा एवं भाजयुमो अध्यक्ष वैभव पंवार भी पहुंचे

इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में आज रात सिद्ध विजय गणेश का दूल्हे के रूप में नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रृंगार दर्शन एवं महाआरती में भाग लेकर पुण्य लाभ उठाया। राज्य की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक महेंद्र हार्डिया एवं भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार ने भी बीती रात मंदिर पहंुचकर महाआरती में भाग लिया।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि दस दिवसीय गणेशोत्सव अब पूरे शवाब पर है। आज रात गणेशजी का दूल्हें के रूप में पुजारी चिराग तिवारी ने आकर्षक श्रृंगार किया। रविवार को इस महोत्सव का समापन दिवस रहेगा। सांय 7 बजे गण्ेशजी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर कल रात 71 किलो मोदक प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरण किया गया। आरती में आने वाले अतिथियों ने भी सिद्ध विजय गणेश के श्रृंगारित स्वरूप के दर्शन किए और आरती में भाग लेकर देश में सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर दीपेंद्रसिंह सोलंकी, गोविंद पंवार, शिवशंकर तिवारी, राम पंवार, विशाल यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।