*पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, जिला पुलिस बल इन्दौर ने अभियान चलाकर किया, विभिन्न कार्यालयों एवं थाना परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण।*
इंदौर – पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता तथा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, हमारा आस-पास का वातावरण स्वच्छ व सुंदर हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 17 व 18 सितंबर 2021 को विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालयों एवं थाना व अन्य इकाईयों के परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये है।
अभियान की अगुआई करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा आईजी कार्यालय इंदौर के परिसर में सफाई करवाते हुए वृक्षारोपण किया गया। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा डीआईजी कार्यालय गीता भवन इंदौर परिसर में स्वंय सफाई अभियान का नेतृत्व किया गया तथा डीआरपी लाईन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही अधिकारीगण ने सभी को कहा कि हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनायें रखना तथा पर्यावरण का संरक्षण करना भी हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसके लिये हम सभी को हमारे वातारण को हर समय स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करना चाहिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के विभिन्न कार्यालयों एवं पुलिस थानों तथा डीआरपी लाईन परिसर में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ परिसर व कार्यालयों की साफ-सफाई की गयी तथा परिसर में रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाकर, इन पौधों का इनके बड़े होने तक ध्यान रखने का संकल्प भी लिया गया।