इंदौर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी जी ७१के जन्मदिन पर आर्य समाज मंदिर में मल्हारगंज में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में आर्य पद्धति से यज्ञ किया गया । यज्ञ में आहुति देने के लिए मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री इंदौर के प्रभारी श्री नरोत्तम मिश्रा श्री सुदर्शन जी गुप्ता भाजपा नगर उपाध्यक्ष जयदीप जैन श्री निरंजन जी चौहान मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा टीनू कश्यप गगन यादव अनिल तिवारी महेश चौधरी पार्षद अश्विनी शुक्लानीता शर्मा संतोष गोर टीनू जैन सुरेंद्र बाजपाई मांगीलाल रेडवाल संग्राम यादव सहित सभी पार्षद गण एवं विधानसभा एक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में बैठकर आहुति दी इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन पर श्री नरोत्तम जी मिश्र ने प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।