मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश हुए पंचमुखी
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं संतों ने की महाआरती
इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में बीती रात श्रृंगार आरती में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास महाराज एवं रामगोपालदास महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेंद्र शुक्ला, विधायक संजय शुक्ला, गोलू शुक्ला, यश शुक्ला, बब्बी शुक्ला सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लेकर गणपति बप्पा से देश में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सिद्ध विजय गणेश को पंचमुखी गणेश के रूप में श्रृंगारित किया गया था। इसके पूर्व सुबह विद्वान पंडितों द्वारा फलों के रस से गणेशजी का अभिषेक भी किया गया। गणेशजी के दर्शनार्थ देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए दर्शन किए।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि विजयवर्गीय ने भक्तों के आग्रह पर ‘देवा हो देवा गणपति देवा… भजन भी सुनाया। मंदिर प्रबंधन की ओर से संयोजक गोलू शुक्ला ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मंदिर पर प्रतिदिन रात्रि 8 बजे श्रृंगार आरती हो रही है। यहां गणेशजी को तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी, रजवाड़ी तथा राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जाएगा। भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है तथा बाहर खड़े भक्तों के लिए भी मास्क की अनिवार्यता लागू रखी गई है।