करोड़ो रूपये की नाला टेपींग हो गई फेल

करोड़ो रूपये की नाला टेपींग हो गई फेल
प्रशासन की लापरवाही से शहर में
फैल गया डेंगू, मलेरिया

इन्दौर । नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम एवं शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में पूर्व विधायक अश्विन जोशी , पूर्व पार्षद अंनसाफ अंसारी अनवर दस्तक, सर्वेष तिवारी, रफीक खान, देवेन्द्र यादव, ने शहर में मच्छरजनित बिमारी डैंगू, मलेरिया जैसी गम्भीर बिमारी फैलने पर ज्ञापन दिया।
नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने बताया की इन्दौर में डैंगू के लगभग 200 मरीज हो चुके है और प्रतिदिन शहर में डैंगू, मलेरिया अनेको मरीज मिल रहें है, किन्तु निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। इन्दौर की नगर निगम का एक हि काम है के हर काम शहरवासीयो से हि करवाया जाए। वर्षा के कारण शहर की अनेको बस्तियोे एवं काॅलोनियो में जलजमाव की स्थिति होने से उनमें मच्छरो लार्वा पैदा हो रहें है। पालदा क्षेत्र की दो कालोनियों में डेंगू फैलने की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है। 4 से ज्यादा लोगो की वहा डेंगू से मौत हो चुकी। नगर निगम अधिकारियो की लचर कार्यप्रणाली के चलते शहर में नगर निगम व्दारा मच्छरो के मारने हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव नही किया जा रहा है एवं धुआॅ छोड़ने वाली मशीन धुआ भी नही छोड़ा रहा है, यदि निगम प्रशासन व्दारा इस ओर शीघ्र ध्यान नही दिया गया है, शहर मे गम्भीर स्थिति उत्पन्न होने की आंशका बनी हुई है। शहर में कोरोनावायरस का असर तो कम हो गया है, लेकिन इस बीच, डेंगू ने अपने पांव पसार लिया है। इस बीच, कलेक्टर श्री मंनीष सिंह जी ने स्वयं कहा कि डेंगू का प्रकोप आने वाले समय में और बढ़ सकता है। इस बीच, प्रशासन ने जागरूकता अभियान भी शुरू किया है पर खुद जागरूक नही हो रही है।
शहर में डैंगू एवं मलेरिया के बढ़ने का एक मूल कारण नाला टेपिंग कार्य में की गई लापरवाही है, करोड़ो रूपये का कार्य फेल हो चुका है। नाला टेपिंग कार्य करने वाली कम्पनी एवं संबंधित अधिकारियों व्दारा नाला टेपिंग हेतु लेबल नही मिलाने एवं अनेको तकनिकी कारण नाला टेपिंग हेतु डाली गई लाईनो पर पानी रिटर्न होकर आस-पास की बस्तियों एवं काॅलोनियों में यहा तक के लोगो के घर में भी भर रहा है, नाला टेपिंग लाईन में सुधार कार्य नही किये जानें से अनेको स्थानो पर पानी भर रहता है एवं उक्त पानी मच्छर के लार्वा पनम रहें है। नगर निगम ऐैसे काम करेगी तो शहर में डैंगू नही फेलेगा तो फिर क्या होगा ।

नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने ज्ञापन देकर आयुक्त महोदया से मांग की है कि, शहर के नागरिको के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण शहर में डैंगू, मलेरिया एवं कोरोना जैसी गम्भीर बिमारी की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव करने एवं शहर की विभिन्न बस्तियों एवं काॅलोनियों मे जिन स्थानो पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वह जल निकासी सूचारू व्यवस्था शीघ्र करते हुए नाला टेपिंग की लाईनो मे शीघ्र सुधार करने एवं कार्य प्रति लापरवाह अधिकारियों पर दण्ड़ात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें ।