रतलाम । एक्सप्रेस हाईवे शायरी की लंबाई करीब 13 से 50 किलोमीटर है याहू की विशेषता यह है दिल्ली से मुंबई तक का डिस्टेंस साडे 12 घंटे में निश्चित रूप से पूरा कर सकेंगे हरियाणा की क्षेत्र से निकल रहा है और युवाओं को रोजगार मिल पाएगी
आज मैं सवाई माधोपुर में था और 12 करोड रुपए खर्चा करके हमने जानवरों के लिए ऊपर फॉरेस्ट है और नीचे में पहले जैसा रोड बनाया और एक तरफ तेरा सौ करोड़ रुपए खर्चा करके हमने इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट और विशेष रूप से वाइल्डलाइफ तभी सुरक्षा करने का काम किया है हमारे यहां कौन सी नदी मध्य प्रदेश को नागपुर से जबलपुर आते समय नवाबी तेरा सौ करोड़ रुपए खर्चा करके इसी प्रकार से टाइगर के लिए बाकी प्राणियों के लिए व्यवस्था किया निर्मली स्टेशन सीएनजी स्टेशन ओं इलेक्ट्रिक चार्जिंग
यहां पर फल फूल सब्जियों को भी व्हाट्सएप वाली थी का बेचने का अवसर भी यहां के लोगों को मिलेगा बनारस हाईवे में 320 मिलियन लीटर ईंधन की खपत कम होगी या मेरे कितना इसका फायदा होगा आप सोचिए एनवायरमेंट दृष्टि से मध्य प्रदेश में करीब साढे आठ हजार करोड़ की लागत से 245 किलोमीटर 8 लाइन का बेटा है स्टेज में आएगा और हम लोग इसको फिर जब बढ़ेगा तो इसको निश्चित रूप से हम लोग 12 लेन का बनाने के लिए किसानों को दी है उसके लिए भूमि अधिग्रहण में भी काफी बड़ा पैसा खर्चा किया
प्रदेश में 106 किलोमीटर का काम लगभग पूरा हो गया है मैं इसलिए हमारे कांटेक्ट इंजीनियर और कंसलटेंट और काम करने वाले सभी मजदूरों को भी विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं 140 का काम जो है और नवंबर 22 तक पूरा हो जाएगा तो कनेक्ट जाने के लिए 170 किलोमीटर इंदौर देवास उज्जैन आ जा रहा है इंदौर से देवास तक 41 किलोमीटर तक 132 किलोमीटर 2021 तक हो जाएगा जिला झाबुआ में विकास होगा
हाईवे के बाजू में एमपीआरडीसी द्वारा प्रस्तावित अट्ठारह सौ हेक्टेयर जमीन है और यह जमीन को विकसित करने के बारे में उन्होंने मुझे अनुरोध किया है उनके मध्य प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री जी से और फैक्टरी से बात हो गई है मैं उनको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर यह जमीन अगर एनएचआई को व्हाट्सएप पार्टनरशिप में हम करेंगे मध्य प्रदेश सरकार के साथ जमीन क्योंकि मां की एल्बम लगाओ और यहां लॉजिस्टिक पार्क इंडस्ट्रियल पोस्टर और यहां के विकास के लिए जो जो बातें करने लायक है जहां से वहां से युवाओं को रोजगार मिलेगा यहां का विकास होगा उन सब बातों की योजना बनाकर हमारी जो लॉजिस्टिक कंपनी है उसके द्वारा जरूर हम काम करने के लिए तैयार है मध्य प्रदेश सरकार का ऑफिशल पत्र आने के बाद उनसे मिल कर के हम तुरंत काम करने का विश्वास देता हूं और समुंदर में एक ब्रिज बनाने का भी मौका मुझे मिला बरेली बांद्रा सी लिंक तो उसे अनुभव से मुझे विश्वास है कि हाईवे से प्रगति होती है विकास होता है और अमेरिका ने अपने ऑफिस में रखा था। दूर किसान कल्याण होगा और बहुत अच्छा विकास होगा वही मेरी अपेक्षा
मध्य प्रदेश में 313 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में 5 किलोमीटर तथा राजस्थान में इसकी लंबाई 62 किलोमीटर है वह चंबल नदी के समांतर इटावा से शिवपुर डैम मुरैना से होकर कोटा तक आएगा ना जो हमारा चंबल एक्सप्रेस हाईवे है उसको मैंने भारतमाला योजना में शामिल कर लिया है और मध्यप्रदेश और राजस्थान में मार्बल का अलार्म बंद हो गया है लाइन के तारों शुरू होगा और जल्दी इस काम को भूमि पूजन के लिए में फिर से एक बार मध्यप्रदेश में आऊंगा इस काम को माल तेज करने का निर्णय किया
लॉजिस्टिक औद्योगिक केंद्र कृषि उत्पादन केंद्र खाद्य प्रसंस्करण केंद्र संस्कृत शिक्षा परिषद एवं मनोरंजन केंद्र के प्रस्तावित सवाई माधोपुर में 10 घंटे में जाएंगे दिल्ली से सवाई माधोपुर में आएंगे और मैंने आपके रोजगार निर्माण को रोजगार मिलेगा यहां पर स्मार्ट सिटी ,इंडस्ट्री,लॉजिस्टिक पार्क बनाायेे गे ।
मुझे लगता है यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी और नई नीति बनाने का सबसे बड़ा मकसद है मध्य प्रदेश के विकास कि खेती अच्छी है अब ऑटो रिक्शा पेट्रोल से नहीं चलेगा वो किसानों के द्वारा तैयार बायोएथेनॉल पर चलेगा जिसकी कीमत ₹165/- लीटर है और पेट्रोल के ₹1110 /- इसका फायदा किसानों को मिलेगा तो मुझे लगता है आने वाले समय में सीएनजी एलपीजी उसके साथ-साथ बायोडीजल इलेक्ट्रिकल बनाने के लिए सोच रहा हूं दिल्ली से जयपुर इलेक्ट्रिक रेलवे चलती है
नेपाल की बात पुरानी गाड़ियां खराब हो रही है अब मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि ग्रीन हाइड्रोजन पर भी जा रहा है हरदोई इलेक्ट्रोलाइजर बनाकर पानी से सोलर एनर्जी का उपयोग करके हम लोग हाइड्रोजन और ऑक्सीजन करेंगे और दिन हमारी रेलवे चलेगी हमारी स्टील इंडस्ट्री के लिए जितने भी हो सकती है वह चलेगी कॉल के बजाय थर्मल कोल के बजाय इलेक्ट्रिक के बजाय हमारे रोड पर चलेंगे और विरोध करेंगे और वर्ल्ड में जून में बने यही हमारी सोच है विश्वास है कि आप और शक्तिशाली बनाएं प्रकाश से भय भूख और भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्ति दे और उसने वाटर पार्क ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन रोड का 150 किलोमीटर गाड़ी चला कर देखिए मैंने रोड टेस्ट किया तो मैंने उनको का बुखार की क्वालिटी अच्छी है उसकी क्वालिटी क्वालिटी क्वालिटी ऑफ़ है और मैं चाहता हूं कि निश्चित रूप से आने वाले समय में खराब नहीं होना चाहिए 9697 रोड बना था आज रोड बने हैं 20 साल से कोई गम नहीं देगा तो मैं सब लोगों को कहता हूं तुम को मंदिर जाना पड़ेगा हमने यह काम क्वालिटी के साथ किया है ₹1 का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है कोई कांटेक्ट को हमारे पास आना नहीं पड़ता है हमने क्वालिटी के साथ कभी कंप्रोमाइज नहीं किया है यह देश की संपत्ति है इसके मालिक है यह भी आपको ठिकाना इसको साफ रखना इसको पेड़ लगाना है इसमें ग्रीन मनाना इसको साफ सुथरा रखना इसके मालिक आप ही है आपको ही संभालना मैं तो निमित्त मात्र हूं आवारा हूं मुझे मालूम नहीं फिर कब आ पाऊंगा क्योंकि हिंदुस्तान में इतने इतने पैसे मिल जाएंगे
हमारे जो सांसद बैठे हैं सुधीर जी है उसके साथ-साथ हमारे गुमान तुम भी है अनिल फिरोजिया फिर भी उन्होंने उज्जैन के आरोप रोड की बात की है मुझे निवेदन मिलेगा और निश्चित रूप से उसका भी मार का निकालो ना बाद में आपने जो जो समस्या है पांडे जी ने भेजी है मैंने साथ में लिए हेलीकॉप्टर में बैठूंगा तो सब कुछ सोच कर मैं बहुत पॉजिटिव सोचता हूं सोचता हूं कि मैं लोगों का काम कर सकता हूं
अक्षय बजे क्या बात है इंदौर में शिवराज जी के साथ एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आज वहां रोड रोड का लोकार्पण भी है और आज मौसम भी ठीक नहीं था एक समय सवाई माधोपुर में मुझे पुलिस वाले बता रहे थे कि शायद हम रतलाम नहीं जा पाएंगे क्योंकि बहुत बरसात चल रही थी आज का मौसम खराब था तो मैंने हेलीकॉप्टर के पायलट को कहा कि चलो देखा जाएगा अगर मुंह उतर पाएंगे तो हम जाने पर वहां पर जा रही है मौसम अच्छा हुआ भगवान को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि बरसात नहीं है आप लोग बैठ सकें और आप लोग यहां पाए फिर से एक बार आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया नमस्कार