इंदौर । अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन अपराधियों की गतिविधियों की रोकथाम हेतु धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जूनी इंदौर श्री दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री आरएनएस भदौरिया वारा सक्रिय गुंडों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर गुंडों की धरपकड़ की । इसी तारतम्य में आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को जूनी इंदौर के गुंडे आकाश चौहान को गिरफ़्तार किया गया । आकाश पिता संजू चौहान 25 वर्ष नि. हरिजन कॉलोनी जुनी इंदौर की आए दिन लोगों को डरा धमकाकर आमजन को परेशान करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी । आकाश पिता संजू चौहान के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर में दिनांक 14.09.21 को एक मोबाइल फ़ोन विक्रेता को डराने धमकाने का प्रकरण क़ायम किया गया था । इसी प्रकरण में आज थाना जूनी इंदौर की पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम के आदेश पर आकाश चौहान को थाना जूनी इंदौर की गुंडा सूची में भी लाया गया ।