हिन्दी दिवस में प्रदर्शनी का आयोजन*
इंदौर । श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कवि व लेखक को कैनवास पर उकेरा गया।विद्यार्थियों ने महाकवि तुलसीदास, मीरा बाई,कबीर दास जी ,दिनकर जी व उपन्यासकार प्रेमचंद आदि को पोस्टर में बनाया।
इसी अवसर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर “हिन्दी पखवाड़े” के *तहत महाविद्यालय में “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में हिन्दी की भूमिका “* विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता रखी गई ।
प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने – -हिंदी को राष्ट्रभाषा के साथ-साथ वर्तमान समय मे उसकेप्रचार- प्रसार हेतु समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आह्वान किया।
प्रबंधन वर्ग ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ वंदना मिश्र रही।आभार डॉ प्रणब श्रोत्रिय ने माना।पोस्टर मैकिंग में विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।