अग्रवाल परिषद के नए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं
अन्य पदाधिकारियों ने ली समाजसेवा की शपथ
इंदौर, । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद के नए पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह समाजसेवी टीकमचंद गर्ग एवं अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल के मुख्य आतिथ्य में बायपास स्थित निजी रिसोर्ट पर हुआ। कार्यक्रम संयोजक अशोक मित्तल एवं अनिल गर्ग ने बताया अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन की साक्षी में परिषद के नए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव राजेश गोयल, महिला उपाध्यक्ष शीला अग्रवाल, पुरूष उपाध्यक्ष आलोक बंसल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं संचालक मंडल के सदस्यों को समाजसेवा की शपथ दिलाई। प्रारंभ में परिषद के नए एवं निवृत्तमान पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। बड़ी संख्या में कोरोना नियमों का पालन करते हुए विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।