खजराना गणेश को लगा चंवले के ग्यारह हजार लडडुओं का भोग
आज मारवाड़ी लडडुओं का भोग लगेगा और होगी सुश्री दया होलकर की भजन संध्या
इंदौर, । खजराना गणेश मंदिर पर बीती रात रामनिराले भक्त मंडल के देवराज शर्मा एवं उनकी टीम के भजन गायकों ने अपने भजनों से वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर पर गणेशजी को प्रतिदिन अलग-अलग किस्म के लड्डुओं का भोग लगने का क्रम जारी है। इस श्रृंखला में आज शाम अविनाश अग्रवाल ओएस्टर परिवार की ओर से चंवले के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया।
।गुरूवार 16 सितंबर को निर्मल रामरतन अग्रवाल की ओर से मारवाड़ी लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा तथा सुश्री दया होलकर की भजन संध्या होगी। मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट सहित पुजारियों ने भक्तों से पूजा-अर्चना कराई। सुबह पुष्प श्रृंगार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भजन संध्या में भक्तों को एक जगह रूककर सुनने की इजाजत नहीं दी गई है। यहां पहली बार कोविड प्रोटोकॉल के कारण चलित भजन संध्या हो रही है।