मरीमाता चैराहा स्थित सिद्धविजय गणेश ने धारण किया पिता शिव का स्वरूप
इंदौर, । मरीमाता चैराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में बीती रात सिद्धविजय गणेशजी का उनके पिता भगवान शिव के रूप में मनोहारी श्रंृगार किया गया। गणेशजी को हरियाली, फूलों, पत्तियों और फलों के साथ रंगारंग विद्युत सज्जा से श्रंृगारित कर भगवान शिव का रूप दिया गया था। मंदिर पर भक्तों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस मनोहारी श्रंृगार के दर्शन किए।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर प्रतिदिन सुबह विद्वान पंडितों द्वारा फलों के रस से गणेशजी का अभिषेक भी किया जा रहा है। महाआरती में पूर्व पार्षद राजेंद्र शुक्ला,श्रवण शुक्ला, गोविंद पंवार, दीपेंद्रसिंह सोलंकी, कमल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने गणेशजी की स्तुति में भजन भी सुनाए। मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री एवं पं. महेंद्र शर्मा के साथियों द्वारा सिद्ध विजय गणेश का प्रतिदिन विभिन्न स्वरूपों मंे मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन आरती रात 8 बजे होगी। यहां गणेशजी को तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी, रजवाड़ी तथा राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जा रहा है। भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है तथा बाहर खड़े भक्तों के लिए भी मास्क की अनिवार्यता लागू रखी गई है।