आयात-निर्यात पर जैन समाज के उद्योगपतियों की कार्यशाला संपन्न

आयात-निर्यात पर जैन समाज के उद्योगपतियों की कार्यशाला संपन्न

इंदौर,  एरोड्रम रोड़ स्थित महावीर बाग पर उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. के सानिध्य में आज समाज के अनेक उद्यागपतियों ने अर्हम इंडस्ट्रीज एवं ट्रेड आर्गनाईजेशन द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में भाग लिया। लगभग तीन घंटे चली इस कार्यशाला में उपाध्ययाश्री प्रवीण ऋषि म.सा. ने समाज के उद्योगपतियों का आव्हान किया कि वे छोटे उद्योगपतियों को आगे लाने के लिए उन्हे हर संभव सहयोग प्रदान करंे। उन्होने कार्यशाला के मुख्य वक्ता आयात निर्यात विशेषज्ञ राजेंद्र मारू द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन भी किया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि एम.एस.एम.ई. के डिप्टी डायरेक्टर राज मोहनानी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनसे सबंधित पुस्तिकाओं का वितरण भी किया।  कार्यशाला में शहर के अलावा नीमच, रतलाम, मंदसौर, बुरहानपुर, जयपुर, भोपाल एवं महाराष्ट्र से आए उद्योपतियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला में जिन लोगों ने पंजीयन कराए थे उनमें से 100 प्रतिभागियों को संबंधित आयात-निर्यात पुस्तिका मुफ्त दी जाएगी। संचालन आईटी एवं जीएफआईडी के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने किया और आभार माना प्रकाश भटेवरा ने ।