कक्षा 10 वीं से स्नातकोत्तर कक्षाओं में अव्वल
रही फूलमाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
इंदौर, . प्रतिभाएं किसी समाज या धर्म विशेष की नहीं बल्कि पूरे देश की धरोहर होती हैं। किसी भी समाज की पहचान उसकी प्रतिभाओं से ही बनती हैं। फूलमाली समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में समाज के नाम को आलोकित किया है। इस परम्परा को निरंतर आगे बढ़ाने की जरूरत है। समाज के संपन्न लोगांे को इसमें मदद करना चाहिए।
ये विचार हैं अतिथियों के, जो उन्होने आज श्री सकल पंच फूलमाली समाज द्वारा जूनी इंदौर जबरन कालोनी स्थित समाज की धर्मशाला पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए। समाजसेवी एवं संयोजक मनोहर लिंबोदिया,वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश कुसमाकर इस समारोह के मुख्य अतिथि थे जिन्होने कक्षा 10 वीं से लेकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 61 छात्र-छात्राओं को शील्ड,प्रमाणपत्र एवं उपहार भैंट कर सम्मानित किया। प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष मंडल की ओर से पारस बुड़ाना ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई इस अवसर पर जगदीश बड़ोनिया, कमल सोलंकी, गोवर्धन लिंबोदिया, राजेश चैहान, प्रो. मनोज वर्मा पिपलोदिया, डाॅ. राजकुमार चैहान, शेखर रावल, राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र चैहान, तरूण माली, अंकित रावल आदि ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभाओं का स्वागत किया। संचालन किया अध्यक्ष पारस बुड़ाना ने और आभार माना गोवर्धन लिंबोदिया ने।