बाइक पेट्रोलिंग के दौरान इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
*▪️पुलिस थाना भवरकुआं की टीम ने बाइक से पीछा कर तीन शातिर चेन स्नेचरों को अवैध हथियार सहित धरदबोचा।*
*▪️आरोपियों के कब्जे से मौके पर 02 चेन (एक सोने की व एक नकली), एक चाकू, एक पिस्टल मय दो राउंड के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त*
*▪️आरोपियों द्वारा की गई 5 चैन स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा*
*▪️पकड़े गए आरोपीगण है शातिर बदमाश, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध हैं पंजीबद्ध।*