मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर नित्य नूतन श्रृंगार होगा
इंदौर, । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में प्रतिदिन गणेशजी का नूतन श्रृंगार किया जा रहा है। फूल, पत्तियों एवं रसायनमुक्त प्राकृतिक रंगों से गणेशजी को हर दिन अलग-अलग स्वरूप में सजाया जाएगा। प्रतिदिन सुबह विद्वान पंडितों द्वारा फलों के रस से गणेशजी का अभिषेक भी किया जा रहा है। कल रात गोलू शुक्ला, श्रवण शुक्ला, दीपेंद्रसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने आरती में भाग लिया। मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री एवं पं. महेंद्र शर्मा के साथियों द्वारा सुबह 11 से लेकर सांय 7 बजे तक लगातार 8 घंटों के मैराथन परिश्रम के बाद सिद्ध विजय गणेश का मनमोहक श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि आरती रात 8 बजे होगी। रविवार से यहां गणेशजी को तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी, रजवाड़ी तथा राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जाएगा। यहां पर हर दिन गणेशजी का नित्य नूतन मनभावन श्रृंगार किया जा रहा है।