स्कूली बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के साथ, कराया उन्हें सोशल मीडिया पर ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत।*
इंदौर- – स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा उनके व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधान की जानकारी सहित उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य के लिये विभिन्न प्रकार का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09.09.2021 को शा.उ.मा. विद्यालय हतोद में बच्चों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपीसी प्रशिक्षक निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद द्वारा बच्चों को SPC योजना का उद्देश्य, SPC से लाभ, SPC के क्रियान्वयन के तहत उनको किस किस प्रकार का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण दिया जाएगा आदि बातों की जानकारी दी गई ।
साथ ही स्कूल के सभी कक्षा के छात्र व छात्राओ को निरीक्षक श्रीमती अनिता देयरवाल द्वारा सायबर अपराध से जागरूता सम्बन्धित जानकारी दी गयी। वहीं उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान ध्यान रखने वाली सावधानियां, ऑनलाईन गेम खेलते समय किन बातों का ध्यान रखें, स्मार्टफोन की सुरक्षात्मक टेक्नीकल सेटिंग की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी आदि साझा नहीं करने संबंधी आवश्यक बातें बताई गई।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री मोर्या जी, एसपीसी के नोडल शिक्षक श्री विरेन्द्र चौहान एवं स्कूल स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में इन सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।